उत्तर प्रदेशराज्य

 पुर्वा हवाओं के असर से चढ़ने लगा पारा , तक शीतलहर से रहेगी राहत

उत्तर प्रदेश में पूर्वा हवाओं के असर से मौसम ने यू टर्न लिया है। पिछले कुछ दिनों से चल रही शीतलहर के सोमवार से मद्धिम पड़ जाने से दिन और रात के तापमान में बढ़त दर्ज की गई। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में अगले चार से पांच दिन अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़त देखने को मिलेगी।मंगलवार को दोपहर में खिली धूप और तापमान में हल्की बढ़त से ज्यादातर जगहों पर दिन में गर्माहट का एहसास रहा। पूर्वा हवाओं के असर से पिछले 24  घंटे में राजधानी लखनऊ समेत यूपी के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री तक बढ़त देखने को मिली है।

घने कोहरे की वजह से मंगलवार को सुबह कानपुर और आजमगढ़ में दृश्यता 200 मीटर तो अमेठी, लखनऊ, बहराइच और कुशीनगर की दृश्यता 400 मीटर तक सिमट गई।मौसम विभाग के मुताबिक नए विकसित हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से फिलहाल यूपी में शीतलहर थमी रहेगी। इस बीच नमीयुक्त पुरवाई की वजह से हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहेगा।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक नए विकसित हुए पश्चिमी विक्षोभ और नमीयुक्त पूर्वा हवाओं की वजह से तराई व पूर्वाचल समेत प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़त देखने को मिलेगी। अगले तीन से चार दिनों के लिए शीतलहर से राहत रहेगी।

Related Articles

Back to top button