झांसी में NIA के छापे पर बवाल
स्वतंत्रदेश,लखनऊमुफ्ती खालिद को पूछताछ के लिए ले जाते समय एनआईए अफसरों समेत पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोपियों के घर शुक्रवार तड़के पुलिस ने दबिश दी हालांकि कोई आरोपी पुलिस के हाथ अभी तक नहीं लग सका है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार देर-रात थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह की तहरीर पर छोटी मस्जिद इमाम अब्दुल हमीद, शाकिर उर्फ पप्पू बिरयानी पुत्र मुर्तजा, गोल्डी पुत्र इमामउद्दीन, परवेज पुत्र मूसा, जकरया पुत्र छोटे, गुफरान पुत्र निजाम सभी निवासी मुकरयाना समेत गुफरान, मोनिस, कामिल, तारिक, इकराम एवं शाबिर मकरानी के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी।
तहरीर के मुताबिक एनआईए की टीम जब खालिद को पूछताछ के लिए लेकर जा रही थी, उसी समय आरोपियों ने सैकड़ों लोगों के साथ मिलकर पुलिस टीम को घेर लिया। लाठी-डंडे एवं लोहे की रॉड से लैस इन लोगों ने पुलिसकर्मियों संग मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
इसके बाद संग्दिध खालिद को छुड़ाकर अपने साथ मस्जिद में ले गए। इनकी पहचान वीडियो फुटेज के आधार पर की गई। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने इनकी तलाश शुरू कर दी। देर-रात आरोपियों के घर कोतवाली पुलिस ने दबिश दी। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक आरोपियों की शिनाख्त करने के साथ ही उनकी तलाश की जा रही है।