घटिया व कम लंबाई में सड़कों का निर्माण कराने वाले अभियंता नपेंगे
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ लोक निर्माण विभाग ने घटिया व स्वीकृत से कम लंबाई में सड़कों का निर्माण कराने के मामले में जालौन के अभियंताओं पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।
साथ ही आठ अन्य जिलों मुजफ्फरनगर, आजमगढ़, कानपुर नगर, प्रतापगढ़, बलरामपुर, बदायूं, बस्ती व गाजीपुर में बनी सड़कों की जांच रिपोर्ट का परीक्षण भी विभाग कर रहा है। इनमें से कई जिलों की सड़कों के नमूने जांच में फेल पाए गए हैं। घटिया सड़कों के निर्माण के मामले में हरदोई के 16 अभियंताओं को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।

बैठक में सीएम ने दिए थे निर्देश
लोक निर्माण विभाग का विभागीय मंत्री होने के नाते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में नई बनने वाली सड़कों की गुणवत्ता के जांच के निर्देश बीते माह हुई समीक्षा बैठक में दिए थे। इसके बाद प्रमुख सचिव अजय चौहान, विभाग के सलाहकार वीके सिंह व तत्कालीन विभागाध्यक्ष योगेश पवार ने हरदोई की सड़कों की जांच की थी।
सूत्रों के अनुसार, जालौन में घटिया सड़कों का निर्माण करने के अलावा अभियंताओं ने स्वीकृत से कम लंबाई में सड़कों का निर्माण कराया है। 37 लाख रुपये से बने भेंपता संपर्क मार्ग व 32 लाख रुपये से बनाए गए परेछा संपर्क मार्गों का निर्माण कम लंबाई में किया गया है। भेंपता संपर्क मार्ग की स्वीकृत लंबाई 3.850 किलोमीटर थी, लेकिन नापने पर सड़क की लंबाई 0.850 किलोमीटर कम निकली। इसी प्रकार परेछा संपर्क मार्ग की लंबाई 0.900 किलोमीटर कम पाई गई है। नतीजतन विभाग आरोपित अभियंताओं के विरुद्ध कार्रवाई तय मानी जा रही है।