उत्तर प्रदेशराज्य

छह से आठ तक तीन घंटे की शिफ्ट में खुलेंगे स्कूल

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कक्षा 6 से आठ तक के सभी स्कूल अगले दस दिनों में खोले जाने की घोषणा पर स्कूल संचालकों ने खुशी जाहिर की है। खास तौर निजी स्कूलों ने। क्योंकि निजी स्कूल संगठन की ओर से पिछले कई दिनों से कक्षा 6 से कक्षा आठ तक के लिए भी स्कूल खोले जाने की मांग की जा रही थी। बता दें कि 9 से 12 तक की कक्षाएं पहले से ही संचालित की जा रही हैं। अनएडेड प्राइवेट प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि सीएम के निर्देश के तहत सभी एसोसिएशन से संबद्ध सभी स्कूलों में कोविड 19 को लेकर जारी एसओपी का पालन कराना सुनिश्चित कराया जाएगा। शासन प्रशासन की ओर से स्कूल खोलने की तारीख घोषित करते ही कक्षा 6 से आठ तक के लिए स्कूल खोल दिए जाएंगे।

निजी स्कूल संगठन की ओर से पिछले कई दिनों से कक्षा 6 से कक्षा आठ तक के लिए भी स्कूल खोले जाने की मांग की जा रही थी।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए कक्षाओं में शारीरिक दूरी के मानक का पालन कराया जाएगा। अगर किसी क्लास में 40 विद्यार्थी हैं तो उसे 20-20 के दो सेक्शन में बांटा जाएगा। दोनो सेक्शन के छात्रों को अगल-अगल कमरे में बैठाया जाएगा। यानी अगर किसी क्लास में चार सेक्शन हैं तो उस क्लास में आठ सेक्शन बनाएं जाएंगे, जिससे एक क्लास में 20 बच्चे ही बैठें। उन्होंने बताया कि अगर फिर भी छात्र संख्या अधिक रहती है तो उन बच्चों की ऑनलाइन क्लास भी संचालित कराई जा सकती हैं।

Related Articles

Back to top button