IPL प्लेऑफ से बाहर हो सकती है ये टीम पूर्व दिग्गज ने बताई वजह
स्वतंत्रदेश लखनऊ :आइपीएल 2020 के राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में अब केवल छह मैच बाकी हैं और प्लेऑफ का रास्ता अभी तक साफ नहीं हुआ है। इसी बीच श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने दिल्ली के प्लेऑफ में क्वालिफाई करने की उम्मीदों पर संशय व्यक्त कर दिया है।
आइपीएल 2020 के राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में अब केवल छह मैच बाकी हैं और प्लेऑफ का रास्ता अभी तक साफ नहीं हुआ है। मुंबई इंडियंस पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) को अभी भी प्लेऑफ में स्थान पक्का करने के लिए एक जीत की जरूरत है। इसी बीच श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने दिल्ली के प्लेऑफ में क्वालिफाई करने की उम्मीदों पर संशय व्यक्त कर दिया है। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम ने पिछले तीन मैचों में हार का स्वाद चखा है। आरसीबी के भी उसके इतने ही 14 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के कारण से वह तीसरे स्थान पर है।
आरसीबी भी क्वालिफाई कर जाएगी- संगकारा
स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट लाइव पर संगकारा ने कहा,’मुंबई काफी सुरक्षित है, मुझे लगता है कि आरसीबी भी क्वालिफाई कर जाएगी। मुझे दिल्ली कैपिटल्स की चिंता है। पिछले कुछ मैचों में, उनकी बल्लेबाजी वास्तव में उतनी मजबूत नहीं दिखी जितनी की होनी चाहिए। यह उनके शीर्ष क्रम पर अत्यधिक निर्भर है। किसी भी बल्लेबाज ने तेजी से रन नहीं बनाए हैं। इसलिए वो प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली चौथी टीम हो सकते हैं, लेकिन मैं इसे यकीन के साथ नहीं कह सकता।’