यूपी में सात PPS अफसरों के तबादले
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ पुलिस विभाग में आईपीएस अधिकारियों के साथ ही पीपीएस अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है। डीजीपी मुख्यालय ने सात पुलिस उपाधीक्षकों की तबादला सूची जारी की है। डीजीपी मुख्यालय में तैनात अजय कुमार सिंह को गाजियाबाद कमिश्ररेट में तैनाती दी गई है!
अजय कुमार सिंह – चुनाव प्रकोष्ठ, डीजीपी मुख्यालय – गाजियाबाद कमिश्नरेट
रवि कुमार सिंह – गाजियाबाद कमिश्नरेट – गोरखपुर
दरवेश कुमार – सिद्धार्थनगर – गोरखपुर।
नितिन तनेजा – गोरखपुर – वाराणसी कमिश्नरेट।
देवी दयाल – रेलवे, मुरादाबाद – एलआइयू, गोरखपुर।
अनिल कुमार वर्मा – पीटीसी, सीतापुर – रेलवे, मुरादाबाद।
संजय सिंह – 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर – बस्ती।
अभी दो दिन पहले की आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे। एसपी केशव कुमार व राम नयन सिंह को लखनऊ कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनाती दी गई थी। महेंद्र पाल सिंह को एसपी क्राइम व शिवाजी को एसपी तकनीकी सेवाएं के पद पर नियुक्त किया था।
10 अपर पुलिस अधीक्षकों के किए गए थे तबादले
बता दें, पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी है। इससे पहले शासन ने 11 जुलाई को 10 अपर पुलिस अधीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले थे। एएसपी कुंभ मेला के पद पर भी दो अधिकारियों की भी तैनाती की गई। डीजीपी मुख्यालय ने ट्रांसफर लिस्ट जारी की थी