उत्तर प्रदेशलखनऊ

बांग्लादेश में तख्ता पलट से कारोबारियों को लगा बड़ा आर्थिक झटका

स्वतंत्रदेश,लखनऊबांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद अशांति फैली हुई है। इससे यूपी के फिरोजाबाद में कांच कारोबारी चितिंत हैं। अशांति के कारण कांच उत्पादों के साथ ही सस्ती दर वाली चूड़ियों के निर्यात पर खासा असर पड़ने की आशंका है। कांच कारोबारियों के अनुसार पूर्व में निर्यातित माल का भुगतान भी लंबे समय के लिए अधर में लटक सकता है।आंतरिक मुद्दों के चलते देश के पड़ोसी बांग्लादेश में अशांति के हालत उत्पन्न हो गए हैं। बांग्लादेश से कांच के सामान व चूड़ी का कारोबार करने वाले शहर के कई निर्यातक व चूड़ी कारोबारी खासे चिंतिंत हैं। चिंता के दो प्रमुख कारण हैं। पहला पूर्व में भेजे गए लाखों-करोड़ों की लागत वाले माल का भुगतान लंबे समय के लिए अधर में लटक सकता है। वहीं दूसरा त्योहारी सीजन में सस्ती दर वाली चूड़ी तैयार करने वाले कारोबारी एवं घरेलू उपयोग के सामान का निर्यात करने वाले निर्यातकों के लिए फिलहाल विदेशी व्यापार के रास्ते में रुकावट आ गई है। फिरोजाबाद से लेकर पश्चिमी बंगाल तक सैकड़ों छोटे-बड़े कारोबारी बांग्लादेश के व्यापारियों से लेन-देन करते हैं। पश्चिमी बंगाल के व्यापारियों ने नया माल मंगाने से इंकार कर दिया है। वहीं विदेशी निर्यातक भी ताजा हालातों में नरमी आने तक इंतजार करने की बात कह रहे हैं। कांच कारोबारियों के अनुसार की माने तो अगर बांग्लादेश में फैली अशांति जल्द ही शांत नहीं हुई तो मंदी की मार से जूझ रहे फिरोजाबाद के कांच कारोबार को एक नया आर्थिक झटका लगना तय है।

बांग्लादेश में होती है इन कांच सामान की आपूर्ति

चाय के कप, मोटे कांच वाले प्रेस ग्लास, छह और 12 प्याली वाले पुटिंग सैट, फूलदान, डिनर सेट के अलावा सस्ती दर वाली चौपेला, हरी रेशम और सादा कटिंग वाली चूड़ी बांग्लादेश में भेजी जाती है।

कांच निर्यात पर फिर संकट

पुराने आंकड़ों पर गौर करें तो फिरोजाबाद के कांच निर्यातकों ने औसतन हर साल 58 से 70 करोड़ रुपये का माल पड़ोसी देशों में भेजा। जबकि साल 2023 में महज 40 से 45 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ। कांच निर्यात में आई गिरावट के बाद बांग्लादेश में उत्पन्न अशांति के कारण पश्चिमी बंगाल में बैठे व्यापारी (वायर्स) मुस्लिम देशों में माल भेजने से कतराएंगे। ऐसे में फिरोजाबाद का कांच कारोबार और मुश्किल में पड़ सकता है।

कांच निर्यातकों की बात

रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण यूरोप में कारोबारी गतिविधियां अभी तक बेपटरी हैं। अब बांग्लादेश में उत्पन्न ताजा हालातों के कारण एशियाई देशों में भी कारोबारी दिक्कतें बढ़ेंगी। -सरवर हुसैन कांच निर्यातक

फिरोजाबाद से बड़ी तादाद में बांग्लादेश में सादा व कटिंग वाली चूड़ी पश्चिमी बंगाल के रास्ते बांग्लादेश तक जाती है। बांग्लादेश में फैली अशांति का असर शहर के चूड़ी कारोबार पर पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button