उत्तर प्रदेशराज्य

प्रदेश में बारिश का दौर जारी, तापमान में गिरावट

स्वतंत्रदेश ,लखनऊयूपी में मानसून की दस्तक के बाद से ही लगातार बारिश जारी है। बुधवार को भी प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश होती रही। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। लगातार बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। कई शहरों में दिन का पारा 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है।मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को बहराइच में 150 मिमी. बारिश हुई। गोरखपुर में 140, खीरी में 110, सीतापुर में 80 मिमी और श्रावस्ती में 70 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इससे प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से औसतन 5.7 डिग्री तक लुढ़क गया। न्यूनतम पारे में भी गिरावट आई है।

गोंडा-अयोध्या समेत कई जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने कई शहरों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन शहरों में जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत जिले शामिल हैं।

इन शहरों में 30 से नीचे रहा पारा

शहरअधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
गोरखपुर28.6
बलिया 28.5
चुर्क29.4
बरेली28.6
शाहजहांपुर28.8
मुरादाबाद29.6
https://www.amarujala.com/lucknow/weather-in-up-rain-continue-in-uttar-pradesh-2024-07-03#:~:text=%E0%A4%97%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE%2D%E0%A4%85%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%A7%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%20%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%A4%20%E0%A4%95%E0%A4%88%20%E0%A4%9C%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82%20%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A5%80%20%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%80%20%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%B6,29.6

Related Articles

Back to top button