उत्तर प्रदेशराज्य

स्मृति इरानी ने गांधी परिवार पर कसा तंज

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने डीह सीएचसी में आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया। उन्होंने रायबरेली और अमेठी के सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ईसीजी जांच की व्यवस्था करने की घोषणा की। गांधी (सोनिया-राहुल) परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले यहां पैसे वाले सांसद हुआ करते थे। अमेठी के लोगों ने पहली बार गरीब की बेटी को सांसद बनाया है। 

केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने डीह सीएचसी में आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया। 

नगर पंचायत परशदेपुर के स्वर भारती विद्यालय में केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जब वे पैदा हुईं तो घर में 150 रुपये थे। मां घर-घर आचार और पिता पटरी पर बैठकर किताब बेचते थे। अमेठी की जनता ने गरीब की बेटी को सांसद बनाया है। ये बातें कहते हुए वे भावुक हो गईं। इसके पूर्व सीएचसी में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वीआइपी जिले का दर्जा पाने वाले रायबरेली में आजादी के 75 साल में कोई आक्सीजन प्लांट नहीं बना था। अब यहां आक्सीजन प्लांट का शुभारंभ हो गया। बताया कि हमारे बीच विश्व विख्यात हवाई जहाज बनाने वाली कंपनी बोइंग की प्रतिनिधि प्रमिला भी हैं, जिनके सहयोग से तीन आक्सीजन प्लांट लग चुके हैं। 

Related Articles

Back to top button