अयोध्या में शुरू हुआ सरयू महोत्सव
स्वतंत्रदेश ,लखनऊसात दिवसीय सरयू महोत्सव का शुभारंभ सरयू तट पर गुरुवार को हुआ। उद्घाटन करते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि मां सरयू का अवतरण राम जी से पहले हुआ। महोत्सव के संयोजक महंत शशिकांत दास ने बताया कि 12 वर्षों से निरंतर मां सरयू का जन्मोत्सव मना रहे हैं। कार्यक्रमों की कड़ी में विभिन्न अनुष्ठान होंगे। शनिवार को मां सरयू का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। भव्य झांकी सजाई जाएगी और 5,051 बत्ती की महाआरती होगी। हर रोज रात आठ बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा।

राममंदिर के परकोटे में बन रहे छह मंदिरों में स्थापित होने वाली मूर्तियों का डिजाइन फाइनल हो गया है। मंदिरों में मूर्तियां खड़ी मुद्रा में होंगी। इन्हें मकराना के सफेद संगमरमर से निर्मित किया जाएगा। शिव मंदिर में अब शिवलिंग स्थापित करने पर सहमति बनी है। पहले शिवमंदिर में भगवान शिव की मूर्ति स्थापित की जानी थी। शिव लिंग के लिए पत्थर कहांं से आएगा, यह अभी तय नहीं हुआ है। 22 जून के बाद होने वाली राममंदिर समिति की बैठक में इसको लेकर चर्चा होगी। राममंदिर के 800 मीटर लंबे परकोटे में देवी-देवताओं के छह मंदिर बन रहे हैं, जिनमें भगवान शिव व गणेश मंदिर के निर्माण का कार्य 50 फीसदी पूरा हो चुका है। भगवान सूर्य, हनुमान, माता भगवती व माता अन्नपूर्णा के मंदिर का निर्माण महज 20 फीसदी हुआ है।