राजनीति

राहुल को लिया आड़े हाथ

स्वतंत्रदेश, लखनऊ । भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने गुरुवार को कांग्रेस पर एक कथित वीडियो का हवाला देते हुए सशस्त्र बलों का ‘मज़ाक’ बनाने को लेकर हमला किया जिसमें एक पाकिस्तानी सांसद ने कहा कि पायलट अभिनंदन वर्थमान को इस्लामाबाद ने इसलिए छोड़ा था, क्योंकि उसको भारत से हमले की आशंका थी। नड्डा द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में, देश की राष्ट्रीय सभा में बोलते हुए एक पाकिस्तानी सांसद को यह कहते हुए सुना जाता है कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल बाजवा की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक में कहा था कि, अगर पाकिस्तान ने अभिनंदन को छोड़ा नहीं तो , भारत पाकिस्तान पर उस रात 9.00 बजे हमला करे देगा।

जेपी नड्डा ने राहुल गांधी को घेरा। उन्होंने कहा कांग्रेस के शहजादे को देश पर विश्वास नहीं है इसलिए वह अपने सबसे भरोसेमंद देश पाकिस्तान से ही सुन लें। राहुल पर सेना को कठघरे में खड़ा करने का आरोप।

पाकिस्तान सासंद के इस बयान के बाद अभिनंदन वर्धमान को लेकर एक बार फिर देश में सियासी माहौल गरमा गया। इसके बाद से भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर अपने हमले शुरू कर दिए। इसपर जेपी नड्डा ने राहुल गांधी को घेरा। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के शहजादे को देश पर विश्वास नहीं है, इसलिए वह अपने सबसे भरोसेमंद देश पाकिस्तान से ही सुन लें। ‘

अभिनंदन ने पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था। इसी दौरान अभिनंदन का विमान सीमा पार कर गया था और पाकिस्तान के निशाने पर आ गया था। अभिनंदन पैराशूट से कूद गए, लेकिन वह पाकिस्तानी सीमा में पहुंच गए थे, जहां उन्हें बंदी बना लिया गया था।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button