उत्तर प्रदेशराज्य
गोमती नगर में धंसी रोड, केबल डालने का किया जा रहा था काम
स्वतंत्रदेश,लखनऊराजधानी लखनऊ के गोमती नगर के इलाके में सड़क धंस जाने से यातायात प्रभावित हो गया। यह सड़क हुसड़िया चौराहे से पत्रकारपुरम की तरफ जाती है।

इलाके में हुसड़िया चौराहे से पत्रकारपुरम जाने वाली रोड धंस गई।
यहां पर सड़क के अंदर केबल डालने का काम चल रहा था।