झांसी आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस में लगी आग
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से सोमवार की सुबह 5:40 बजे चलकर झांसी से होते हुए हजरत निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस के C-14 कोच में आग लग गई। आग की घटना बीना रेलवे स्टेशन से पहले सुबह 7:10 बजे हुई।
सूचना मिलने पर गार्ड ने गाड़ी रुकवा दी और यात्रियों को ट्रेन से नीचे उतरने के लिए कहा। इसके बाद पूरी गाड़ी को खाली करा लिया गया। सूचना पर दमकल टीम भी मौके पर पहुंच गई। जिस कोच में आग लगी उसमें 36 यात्री सवार थे। यात्रियों ने बताया कि अचानक उन्हें ट्रेन के नीचे आग धधकने का एहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने सूचना ट्रेन के गार्ड को दी। बताया जा रहा है कि आग कोच में लगी बैटरी में लगी थी। बता दें कि भोपाल से हजरत निजामुद्दीन तक वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ एक अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। यह गाड़ी झांसी, ग्वालियर व आगरा कैंट स्टेशन पर रूकती हुई हजरत निजामुद्दीन तक जाती है। यह मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस है।