उत्तर प्रदेशलखनऊ
अयोध्या में आम लोगों को भी मिलेगा घर बनाने का अवसर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :वैदिक सिटी के रूप में बनने वाली भव्य अयोध्या टाउनशिप में आम लोगों को भी आवास मिलने का रास्ता साफ हो गया है। देश-दुनिया के राज्यों के अतिथि गृह, मठ-मंदिर, आश्रम, अस्पताल व आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस ग्रीन फील्ड टाउनशिप में आवासीय भूखंड भी होंगे, जिनकी संख्या दस हजार होगी।
लखनऊ में आयोजित न्यू इंडिया अरबन कांक्लेव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टाउनशिप का थ्री-डी मॉडल देख चुके हैं। प्रधानमंत्री के अवलोकन के उपरांत टाउनशिप को लेकर कुछ नई जानकारियां भी सामने आई हैं, जिसमें आम लोगों को आवासीय सुविधा प्रदान किया जाना भी शामिल है।