उत्तर प्रदेशलखनऊ

गायत्री प्रजापति के बेटे को ईडी ने पूछताछ के बाद छोड़ा, संपत्तियों की जांच शुरू

स्वतंत्रदेश ,लखनऊखनन घोटाले में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के बेटे अनुराग प्रजापति से गहन पूछताछ के बाद ईडी के अधिकारियों ने उसे बृहस्पतिवार देर रात छोड़ दिया। अनुराग का अधिकारियों ने विस्तृत बयान दर्ज किया है, जिसके आधार पर आगे की जांच होगी। वहीं दूसरी ओर गायत्री और उनके करीबियों के ठिकानों पर मारे गए छापों के दौरान मिले बेनामी संपत्तियों के दस्तावेजों और कंपनियों की जानकारी की गहनता से पड़ताल की जा रही है।

सूत्रों की मानें तो छापों के दौरान कंपनियों और बेनामी संपत्तियों में अरबों रुपये की काली कमाई को निवेश करने की जानकारी मिली है। अधिकारियों को संदेह है कि खनन घोटाले की काली कमाई को सफेद करने के लिए शेल कंपनियों को बनाया गया। इसके जरिए रकम को डायवर्ट कर लखनऊ, मुंबई, दिल्ली समेत कई शहरों में गायत्री और उनके परिजनों के नाम पर संपत्तियों को खरीदा गया।

वहीं दूसरी ओर ईडी के अधिकारी खनन घोटाले के आरोपी आईएएस अफसरों, खनन अधिकारियों, पट्टाधारकों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी में है। इन पर शिकंजा कसकर घोटाले के मास्टरमाइंड का पता लगाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button