उत्तर प्रदेशलखनऊ

सीतापुर में कार हादसा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कमलापुर थाना क्षेत्र में कार की टक्कर से बाइक सवार दंपती व बच्चे घायल हो गए। महिला की जिला अस्पताल में मौत हो गई। मछरेहटा थाना क्षेत्र के सूरजपुर बनियामऊ निवासी जितेंद्र कुमार अपनी पत्नी रूबी के साथ बाइक पर सवार होकर सोमवार की शाम लखनऊ जा रहे थे। साथ में दो बच्चे शिवांस व चुनैया भी थे। कमलापुर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मास्टरबाग मोड़ के निकट अज्ञात कार ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक कार समेत फरार हो गया।

सीतापुर के कमलापुर थाना क्षेत्र में कार की टक्कर से बाइक सवार दंपती व बच्चे घायल हो गए। महिला की जिला अस्पताल में मौत हो गई। बाइक पर सवार होकर सोमवार की शाम लखनऊ जा रहे थे। रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।

कार की टक्कर से जितेंद्र, रूबी व शिवांस घायल हो गए। चुनैया हादसे में बाल-बाल बच गया। उसे मामूली खरोंच आई। पुलिस ने सभी को कसमंडा सीएचसी पहुंचाया। रूबी की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मंगलवार की सुबह रूबी की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवारजन के अनुसार जितेंद्र सोमवार की सुबह गांव आया था। यहां से सभी शाम को वापस लखनऊ जा रहे थे। रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।

लखनऊ में फल का ठेला लगाता है जितेंद्र

जितेंद्र परिवार समेत लखनऊ में टेढ़ी पुलिया के पास किराये का कमरा लेकर रहता था। वहां जितेंद्र फल का ठेला लगाता था। फल व्यवसाय कर वह परिवार का खर्च चलाता था। वह छुट्टी में घर आता था। शिवांस की उम्र अभी दो वर्ष है। वहीं चुनैया अभी महज छह माह का है। मां के निधन से छोटे बच्चों के पालन पोषण की जिम्मेदारी अब जितेंद्र के जिम्मे होगी।

Related Articles

Back to top button