पीएम मोदी जीबीसी का करेंगे उद्घाटन
स्वतंत्रदेश,लखनऊप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 10 लाख करोड़ रुपये की 14 हजार निवेश परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इससे 34 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा, जो यूपी को 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के सीएम योगी आदित्यनाथ के सपने को पूरा करने की दिशा में एक अहम पड़ाव होगा। कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया जाएगा।ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया।लूलू ग्रुप के प्रबंध निदेशक, एमए यूसुफ का कहना है कि हम लखनऊ में भारत का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल बना चुके हैं। इसी तरह कई छोटे शॉपिंग मॉल प्रयागराज, अयोध्या, वाराणसी और गोरखपुर में बनाए जाएंगे। वहीं, नोएडा में हमारे फूड प्रोसेसिंग प्लांट का 30 फीसदी काम पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि यूपी में निवेश का अच्छा माहौल है।प्रदेश के मुख्य सचिव गृह संजय प्रसाद ने कहा कि ये ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी बीते सात वर्षों में प्रदेश में जो इंफ्रास्ट्रक्चर और मानव पूंजी में निवेश किया गया है उसका परिणाम है। इस आयोजन में 10 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा जिससे बड़ी संख्या में रोजगार पैदा होगा। उन्होंने कहा कि यूपी अब देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और देश का ग्रोथ इंजन बन चुका है।
यह योगी सरकार का चौथा भूमि पूजन समारोह है
यह योगी सरकार का चौथा भूमि पूजन समारोह है। इसके पहले तीन जीबीसी में 2.10 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश धरातल पर उतारा गया है। सर्वाधिक निवेश परियोजनाओं का शुभारंभ इसी में होगा।