बेटा ही निकला पिता का हत्यारा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :निगोहां के रंजीतखेड़ा गांव में वृद्ध किसान महादेव की हत्या उसके बड़े बेटे जगदेव ने ही की थी। संपत्ति में हिस्सा न मिलने और पिता के एक महिला से संबंधों को लेकर वह नाराज था। इस कारण शुक्रवार तड़के खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे के बाहर सो रहे पिता की ईट से सिर और प्राइवेट पार्ट कूचकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्याकांड का राजफाश कर सोमवार को आरोपित जगदेव को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया।

एसपी ग्रामीण ह्रदयेश कुमार ने बताया कि महादेव के दो बेटे और दो बेटियां हैं। बड़ा बेटा जगदेव, छोटा गया प्रसाद है। दो बेटियों की शादी हो चुकी है वह ससुराल में रहती हैं। महादेव गांव के बाहर खेत में ट्यूब्वेल पर कमरा बनाकर अपनी पत्नी के साथ रहता था। महादेव ने छोटे बेटे को सारी संपत्ति दे रखी थी। इसके अवाला उसके एक महिला से संबंध भी थे। महादेव ने कुछ दिन पहले जमीन भी बेची थी। जिसका रुपया छोटे बेटे और उस महिला को दिया था। इस कारण जगदेव पिता से नाराज रहता था। इंस्पेक्टर निगोहां जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पूछताछ में जगदेव ने बताया कि वह मजदूरी करने अपने परिवार को पलता था। पिता के सालों से एक महिला से संबध थे। वह उन्हें ही अपनी कमाई का हिस्सा देते थे। इससे त्रस्त होकर जगदेव ने पिता की हत्या की योजना बनाई। जगदेव को पता था कि उसकी मां नींद की दवा खाकर सोती है। मां नींद की दवा खाकर सो गई। पास ही पिता भी लेटे थे। इस बीच जगदेव शुक्रवार तड़के पहुंचा। उसने ईट से पिता के सिर और प्राइवेट पार्ट पर ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी। इसके बाद वह मौके से भाग निकला।