अब लापरवाही की तो भरना पड़ेगा तगड़ा जुर्माना
स्वतंत्रदेश , लखनऊयातायात पुलिस द्वारा अब पब्लिक एड्रेस सिस्टम को लागू कर दिया गया है। शहर के 43 मुख्य चौराहों पर अब सीसीटीवी कैमरों से निगरानी हो रही है। वायरलेस पर वाहन के चालान की जानकारी देने के साथ यातायात पुलिस उन्हें कतार में ला रही है।यातायात सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि पुलिस लाइन में ट्रैफिक कंट्रोल रूम की स्थापना के बाद पब्लिक एड्रेस सिस्टम की शुरुआत की गई है। कंट्रोल रूम के जरिए शहर के 43 चौराहों पर नजर रखी जा रही है। सेंट जोंस चौराहे पर एक बीएमडब्ल्यू कार द्वारा जेब्रा लाइन क्रास करने पर चालान किया गया है। यातायात कर्मियों द्वारा गाड़ी को तत्काल हटाया गया है।
चौराहे पर लगे कैमरे के जरिए नियम तोड़ने वालों पर नजर रखी जा रही है। चौराहे पर लगे स्पीकर और वायरलेस के जरिए चालक और पुलिस को सूचना दी जाएगी, तत्काल कार्रवाई की जाएगी। अब तक चौराहे पर यातायात पुलिसकर्मी की निगाह चूकी तो वाहन चालक नियम तोड़ते हुए चले जाते थे। अब ऐसा नहीं कर पाएंगे।