रेलवे ट्रैक के करीब रहने वाले लोगों का होगा सत्यापन
स्वतंत्रदेश ,लखनऊडीजीपी विजय कुमार ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह और गणतंत्र दिवस पर पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने समस्त जोन और कमिश्नरेट के अधीनस्थ जिलों से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ आवासित गांव एवं मोहल्ले में रहने वाले लोगों का सत्यापन कराने और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने को कहा।
डीजीपी ने बृहस्पतिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी पुलिस कमिश्नर, एडीजी जोन, एडीजी रेलवे, एसटीएफ, एटीएस, सुरक्षा, यातायात, आईजी रेंज एवं जिलों के पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए कि रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, होटल, ढाबा, सराय, रेस्टोरेंट तथा भीड़-भाड़ वाले स्थलों की निरंतर स्निफर डॉग एवं बम डिस्पोजल स्कवाड द्वारा चेकिंग करायी जाये। इसकी मॉनिटरिंग मुख्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष के माध्यम से लगातार की जा रही है।
कमिश्नरेट एवं जिलों की सोशल मीडिया टीम लगातार सोशल मीडिया के प्रत्येक प्लेटफार्म पर निगरानी रखें तथा मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया टीम से समन्वय रखते हुए आपत्तिजनक एवं भ्रामक पोस्ट का तुरंत संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करे। इंडो-नेपाल बार्डर पर एसएसबी के साथ समन्वय स्थापित कर प्रभावी चेकिंग एवं निगरानी की जाए। अयोध्या आने-वाले सभी मार्गों पर सुगम यातायात एवं सुरक्षा-व्यवस्था की जाए तथा ड्रोन के माध्यम से अयोध्या तीर्थ क्षेत्र की निरंतर निगरानी हो।