उत्तर प्रदेशराज्य

आखिर ये कैसा बुखार

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:सिर्फ बुखार चढ़ता तो इलाज के बाद दो-चार दिन में उतर जाता मगर, आगरा और अलीगढ़ मंडल में ये बुखार तो बिगड़ गया है। रविवार को ही 24 घंटे के दौरान आठों जिलों में 34 मरीजों की जिंदगी खत्म हो गई। इन जिलों में बुखार से मरने वालों की संख्या 944 पहुंच गई। चिंता की बात ये भी है कि मृतकों में 426 बच्चे शामिल हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का आधिकारिक आंकड़ा इससे काफी कम है।

आगरा और अलीगढ़ मंडल में बुखार तो बिगड़ गया है। 

प्राइवेट चिकित्सक डेंगू का प्रकोप बता रहे हैं, जबकि स्वास्थ्य विभाग इसे मानने को तैयार ही नहीं है।कोई अस्पताल में दम तोड़ रहा है तो किसी की सांस अस्पताल के रास्ते में ही टूट रही है।

Related Articles

Back to top button