लखनऊ पहुंचे केकेआर के स्टार खिलाड़ी, लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम से मुकाबला
स्वतंत्रदेश,लखनऊलखनऊ में रविवार को होने वाले आईपीएल के मुकाबले में भाग लेने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम शनिवार को लखनऊ पहुंच गई हैकेकेआर की टीम अमौसी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीधे होटल के लिए रवाना हो गई। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे।
कोलकाता टीम में सुनील नारायण व मिशेल स्टार्क जैसे कई स्टार खिलाड़ी हैं।अपना तीसरा आईपीएल खेल रही लखनऊ सुपरजायंट्स टीम के लिए मौजूदा सत्र शानदार रहा है। (तस्वीर में – लखनऊ पहुंचे केकेआर टीम के खिलाड़ी)10 मैचों में छह जीत और चार हार के साथ अंक तालिका में तीसरे पायदान पर काबिज लखनऊ का लक्ष्य लीग मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन कर शीर्ष दो में जगह बनाना है।वर्ष 2022 और 2023 के आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स ने अंक तालिका में तीसरा स्थान प्राप्त किया और दोनों बार टीम को एलीमिनेटर में हारकर बाहर होना पड़ा। कोलकाता नाईट राइडर्स टीम कई बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है।