उत्तर प्रदेशराज्य
मन इटली का है तो कभी समझ नहीं आएगा- अमित शाह
स्वतंत्रदेश , लखनऊकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को सदन में विपक्षी पार्टी की जमकर चुटकी ली। अमित शाह ने आपराधिक कानूनों में संशोधन से जुड़े विधेयकों पर कहा कि जो कहते थे कि हम नहीं समझते हैं, उनके लिए कहना चाहूंगा कि मन भारतीय रखोगे तो समझ में आएगा, मन अगर इटली का है तो कभी समझ में नहीं आएगा।
दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री आज लोकसभा में देश के कानूनों में बदलाव से जुड़े विधेयक पर चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान अमित शाह ने कहा कि पहली बार भारतीय संविधान के हिसाब से कानून बनने जा रहे हैं और मुझे गर्व है कि ये अवसर मुझे मिला है।अमित शाह ने कहा, कुछ लोग कहते थे कि हम नहीं समझते हैं, मैंने कहा कि अगर मन खुला रखोगे और मन भारतीय रखोगे तो समझ में आ जाएगा, मन अगर इटली का है तो कभी समझ में नहीं आएगा।