उत्तर प्रदेशराज्य

भूकंप के तेज झटकों से दहला यूपी

स्वतंत्रदेश ,लखनऊउत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के भय से आधी रात में लोग नींद से उठकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। रिक्टर स्केल पर यह तीव्रता 5.9 आंकी गई है।प्रदेश के कई जिलों मेरठ, शाहजहांपुर, आगरा, बरेली मुरादाबाद, रामपुर, संभल समेत कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। वहीं, पूर्वांचल के अन्य जिलों में भी भूकंप महसूस किया गया। गोरखपुर, ,लखनऊ ,वाराणसी, प्रयागराज, आजमगढ़, फर्रुखाबाद समेत कई इलाकों में देर रात भूकंप महसूस हुआ। भय से लोग तत्काल अपने घरों से बाहर निकल आएं।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव, औरेया, जालौन सहित कई इलाकों की धरती कांपती दिखी। यूपी समेत देश के कई राज्यों में देर रात भूंकप के तेज झटके महसूस हुए।जनपद देवरिया में भी शुक्रवार की रात करीब 10.32 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसके बाद लोग अपने घरों से आनन-फानन में बाहर निकल गए। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में रोगियों के साथ कॉलोनी में रहने वाले प्रोफेसर एवं चिकित्सा तथा प्रशिक्षु छात्र भी बाहर निकल गए। इसके साथ ही यूपी के रुद्रपुर, सलेमपुर, बरहज, भाटपाररानी गौरी बाजार क्षेत्र में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

Related Articles

Back to top button