उत्तर प्रदेशराज्य

जनरथ बस का किराया इतने फीसदी तक घटेगा

स्वतंत्रदेश ,लखनऊरोडवेज की एसी बसों का किराया कम हो जाने जा रहा है। ठंड के मद्देनजर रोडवेज ने एसी बसों के किराए में 10 फीसदी कमी करने का फैसला किया है। किराए की संशोधित दरें 16 दिसंबर 2023 से 28 फरवरी 2024 तक लागू रहेंगी। इससे रोडवेज की बसों से सफर करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।

गोरखपुर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेश चंद्र ने बताया कि लोड फैक्टर में संभावित गिरावट और वातानुकूलन संयंत्र के कार्यशील न रहने के कारण परिवहन निगम ने यह निर्णय लिया है। इससे वातानुकूलित सेवाओं को भी लाभप्रद बनाया जा सकेगा।

वातानुकूलित थ्री बाइ टू सीटर बसों का प्रति किलोमीटर 1.47 रुपये, टू बाइ टू सीटर बसों का किराया 1.74 रुपये प्रति किलोमीटर, वातानुकुलित शयनयान बसों का 2.33 रुपये व वाल्वो (हाई एंड) का किराया 2.58 रुपये प्रति किलोमीटर होगा। संशोधित दरों से किराए में 10 फीसदी की कमी आएगी।

Related Articles

Back to top button