यूपी के इस जिले में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई
स्वतंत्रदेश , लखनऊशासन के निर्देश पर पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। बीते 11 माह में सभी बड़े अपराधों का पर्दाफाश करने के साथ ही अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा गया। गैंगस्टर की कार्रवाई करने के साथ ही उनकी संपत्ति को कुर्क कर रही है। पुलिस ने बीते 11 माह में 23 गैंगस्टरों की 14.38 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया है। इसमें अपराधियों की जमीन, प्लाट, आवास, बैंक अकाउंट में जमा रुपए के साथ ही वाहन भी शामिल हैं।बीते एक सप्ताह में हिस्ट्रीशीटर ललित कौशिक और उसकी गैंग के सदस्यों की 11 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क करने में जुटी हुई है। पुलिस के द्वारा अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से उनके हौसले पस्त हो चुके हैं। शहर में बीते दो साल में तीन बड़े हत्याकांड को अंजाम दिया गया है, जिसमें स्पोर्ट्स कारोबारी कुशांक गुप्ता, सीए श्वेताभ तिवारी के साथ ही भाजपा नेता अनुज चौधरी को गोली मारकर हत्या की गई। इन घटनाओं का पर्दाफाश करने के साथ ही अपराधियों को जेल भेजा गया। इसके साथ ही बुद्धि विहार से सात वर्षीय वैदिक का अपहरण करने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया था। मूंढापांड़े में बच्चे का अपहरण करके कुएं में फेंक दिया गया था। इस घटना का भी पुलिस ने पर्दाफाश करके ई-रिक्शा लूटने वाले गैंग के सदस्यों को जेल भेजा था।
बीते 11 माह में पुलिस ने अवैध खनन माफिया के साथ ही गो तस्करों की संपत्तियों को जब्त किया है। अभी तक 10 अवैध खनन माफिया के साथ ही सात गो तस्करों पर गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्तियों को जब्त किया है। इसके साथ ही हत्या, धोखाधड़ी के साथ ही अन्य अपराधों में शामिल अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। बीते 11 माह में कुल 86 अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है।