उत्तर प्रदेशराज्य

दुधवा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा जल्द

स्वतंत्रदेश ,लखनऊदुधवा नेशनल पार्क के लिए हेलीकॉप्टर सेवा इसी पर्यटन सत्र में शुरू हो जाएगी। इसके लिए निजी एयरलाइंस कंपनियों से बातचीत अंतिम दौर में है। प्रयास है कि लखनऊ से दुधवा के बीच सप्ताह में कम से कम दो से तीन दिन यह सुविधा उपलब्ध करा दी जाए।इस सत्र में दुधवा नेशनल पार्क 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। हालांकि, 15 नवंबर को भैया दूज होने के कारण औपचारिक उद्घाटन कार्यक्रम 16 नवंबर को करने पर विचार किया जा रहा है। लखीमपुर खीरी में दुधवा नेशनल पार्क से करीब पांच किमी की दूरी पर एक हैलीपैड बना हुआ है। यहां गाहे-बगाहे हेलीकॉप्टर उतरते भी हैं। वन विभाग की योजना इसी हैलीपैड पर नियमित सेवा शुरू करने की है।

इसके लिए पर्यटन विभाग की मदद भी ली जा रही है। दुधवा नेशनल पार्क में विभिन्न सुविधाओं के शुल्क में भी काफी कमी की गई है, ताकि अधिक से अधिक पर्यटक ईको पर्यटन की ओर आकर्षित हों। इससे जहां स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी, वहीं आम लोग भी प्रकृति के नजदीक आकर वन्यजीवों से परिचित हो सकेंगे। प्रमुख मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव अंजनी कुमार आचार्य ने रविवार और सोमवार को दुधवा नेशनल पार्क में पर्यटन सत्र की तैयारियों का जायजा भी लिया।

Related Articles

Back to top button