उत्तर प्रदेशराज्य

 सड़क चौड़ीकरण के लिए  भवनों पर चलेगा बुलडोजर

स्वतंत्रदेश .लखनऊमहाकुंभ को लेकर शहर के विभिन्न मोहल्लों और इलाकों में सड़कों का चौड़ीकरण किया जाना है। इसके लिए एक तरफ तैयारियां शुरू हो गई हैं तो दूसरी तरफ विरोध भी जारी है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने अलग-अलग जोन में चौड़ीकरण की जद में आने वाले भवन स्वामियों को नोटिस भेज दी है। अब तक कुल 3191 भवन स्वामियों को नोटिस भेजी जा चुकी है।सबसे अधिक नोटिस नैनी क्षेत्र में भेजी गई है। यहां लेप्रोसी मिशन चौराहा से स्टेशन होते हुए मेवालाल की बगिया तक की सड़क का चौड़ीकरण होना है। इसके अलावा एडीए मोड़ से अरैल जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण होना है। नैनी में कुल 1294 भवन स्वामियों को नोटिस भेजी जा चुकी है।जोन पांच में 853 भवन स्वामियों को नोटिस भेजी गई है। पीडीए के अधिकारियों की मानें तो सड़क चौड़ीकरण का कार्य महाकुंभ 2025 से पहले पूरा करना है। कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने सड़क चौड़ीकरण के कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

इन जोन में यह क्षेत्र होंगे शामिल


जोन 1- बम्हरौली से सिविल लाइंस होते हुए तेलियरगंज तक का क्षेत्र। इसमें मम्फोर्डगंज समेत अन्य क्षेत्र भी शामिल हैं।

जोन 2- पुराने शहर के साथ ही कसारी मसारी, झलवा तक का क्षेत्र।

जोन 3- बघाड़ा, अल्लापुर, सलोरी, दारागंज से अलोपीबाग, कीडगंज तक का क्षेत्र।

जोन 4- नैनी का पूरा क्षेत्र।

जोन 5- झूंसी का पूरा क्षेत्र।जोन 6- फाफामऊ का पूरा क्षेत्र।

भवन स्वामियों को भेजी गई नोटिस
 

जोन             नोटिसों की संख्या

एक             202

दो             288

तीन             554

चार             1294

पांच             853

Related Articles

Back to top button