उत्तर प्रदेशराज्य

मुरादाबाद में दर्दनाक हादसा: बाइक सवार तीन दोस्तों को वाहन ने मारी टक्कर

स्वतंत्रदेश ,लखनऊसूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पाकबड़ा थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित विलसोनिया स्कॉलर्स होम के सामने ब्रिज पर शुक्रवार की देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन दोस्तों को टक्कर मार दी।

हादसे में तीनों दोस्त प्रियांशु, प्रशांत पंडित और कुलदीप निवासी चाउ की बस्ती लाइनपार मंझोला की मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों दोस्तो के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बाइक सवार की मौत

कटघर थाना क्षेत्र में गुलाबबाड़ी चुंगी के पास वाहन ने एक बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार सत्यपाल सिंह की मौत हो गई। कटघर के भैंसिया निवासी सत्यपाल सिंह (38) एक्सपोर्टर की कार चलाते थे।
बृहस्पतिवार रात करीब 10 बजे वह घर से पीतल नगरी स्थित ससुराल में पत्नी और बच्चों को लाने के लिए निकले थे। सत्यपाल सिंह की बाइक गुलाबबाड़ी चुंगी मछली मंडी रामगंगा पुल पास पहुंची तभी किसी वाहन ने टक्कर मार दी।इस हादसे में सत्यपाल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए। सत्यपाल सिंह के भाई पिंटू की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। सत्यपाल के परिवार में पत्नी नीतू, बेटी प्रीयल और बेटा शिवांश हैं।मुरादाबाद के पाकबड़ा में शुक्रवार की रात बड़ा हादसा हो गया। हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन दोस्तों को टक्कर मार दी। नीचे गिरने के बाद तीनों को कुचल दिया। इसमें उनकी जान चली गई।

Related Articles

Back to top button