उत्तर प्रदेशराज्य

शुरू होने जा रही हैं 3 वंदे साधारण एक्सप्रेस, किराया साधारण

स्वतंत्रदेश , लखनऊलखनऊ से दिल्ली, गोरखपुर व वाराणसी के बीच जल्द ही तीन वंदे साधारण एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें जनरल क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को ध्यान में रखकर चलाई जाएंगी। उम्मीद जताई जा रही है कि दीपावली से पहले ट्रेनों की घोषणा हो जाएगी।रेलवे की ओर से देशभर में वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। हाल ही में गोरखपुर से लखनऊ के बीच भी वंदे भारत शुरू की गई है, जिसका अच्छा रेस्पॉन्स आ रहा है। चूंकि वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक पर रेलवे को 120 से 130 करोड़ रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं, इसलिए इन अत्याधुनिक ट्रेनों में सफर करने पर यात्रियों को अधिक राशि खर्च करनी पड़ती है। ऐसे में सामान्य व निम्न आयवर्ग के यात्री वंदे भारत में सफर से वंचित रह जाते हैं। 

यात्रियों की ओर से लगातार यह मांग उठाई जाती रही है कि सुविधाओं से लैस सस्ती व किफायती ट्रेनें चलाई जाएं, ताकि यात्रियों को राहत मिल सके। रेलवे बोर्ड के एक अफसर ने बताया कि यात्रियों की मांग के दृष्टिगत जल्द ही वंदे साधारण एक्सप्रेस ट्रेनों को पटरी पर उतारा जाएगा, जिसकी तैयारियां की जा रही हैं।

 रेलवे प्रशासन की ओर से देशभर में इन ट्रेनों को चलाया जाएगा। सूत्र बताते हैं कि लखनऊ के हिस्से तीन ट्रेनें आ सकती हैं, जिसमें लखनऊ से दिल्ली, लखनऊ से गोरखपुर व लखनऊ से वाराणसी रूट के यात्रियों को आराम हो जाएगा। इन ट्रेनों के लिए समयसारिणी, किराया आदि पर भी मंथन किया जा रहा है।

एलएचबी होगा रैक
वंदे साधारण एक्सप्रेस ट्रेनों का रैक लिंक हाफमैन बुश एलएचबी क्लास का होगा, जिससे यात्रियों को अधिक सुविधाएं मिल सकेंगी। इन बोगियों में आरामदायक सीटें, लाइटिंग, चार्जिंग पोर्ट, बेहतर शौचालय, पंखे आदि रहेंगे।

Related Articles

Back to top button