उत्तर प्रदेशराज्य

LDA जमीन लिए ग्रामीणों के साथ लगाएगा चौपाल

स्वतंत्रदेश,लखनऊ । लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी अब किसानों के साथ चौपाल लगाएंगे। उद्देश्य होगा कि सुलतानपुर टाउन शिप पर जमीन का अधिग्रहण हो सके। यही नहीं इसके लिए किसानों को समझाया जाएगा कि जमीन एलडीए को देने से वह जमीन मालिक भी बने रहेंगे ओर व्यापार के लिए मिश्रित भू उपयोग के लिए जमीन भी मिलेगी। इसका खाका तैयार कर लिया गया है।

पहली बैठक एलडीए सचिव पंकज गंगवार की अध्यक्षता में हो चुकी है। एलडीए अपनी नई टाउनशिप के लिए उत्साहित है। उद्देश्य है कि किसानों के मानते ही जमीन लेने का काम शुरू कर दिया जाएगा और किसानों के साथ संबंधित जमीन पर काम करने की एलडीए की योजना है। इसके लिए एलडीए अफसर किसानों के साथ चौपाल लगाएंगे और जरूरत पड़ी तो किसानों के गांवों जाकर भी यह चौपाल लगाई जाएगी।

एलडीए सचिव पंकज गंगवार ने बताया कि नौ गांवों के किसानों की जमीन लेने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए मस्तेमऊ,  माढ़ारमऊ  कला,  माढ़ारमऊ  खुर्द, चौरासी, चौराइया, दुलारमऊ, मलूकपुर, ढकुवा और बक्कास  में जमीनों को अर्जित करने का काम किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button