यूपी में गैर कोरोना रोगियों के लिए आज से ओपीडी शुरू
उत्तर प्रदेश भर के अस्पतालों में गुरुवार से ओपीडी सेवा शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश मिलते ही महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. डीएस नेगी की ओर से ओपीडी शुरू करने के आदेश जारी कर दिए गए। अस्पतालों में ओपीडी सेवा शुरू होने पर अत्याधिक भीड़ न हो इसके लिए मरीज के साथ सीमित संख्या में ही तीमारदारों को प्रवेश दिया जाएगा ।
उत्तर प्रदेश भर के सभी मंडलों के अपर निदेशक, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों व अस्पतालों के मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह इस व्यवस्था को सख्ती के साथ लागू करवाएं। ऐसे में जिला अस्पताल, संयुक्त चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर मरीजों के साथ एक या बहुत आवश्यक होने पर दो तीमारदार ही अंदर जा सकेंगे। कोविड-19 महामारी के चलते अस्पताल परिसर में डाक्टरों को दिखाने और जांच इत्यादि के लिए भीड़ न लगे इसका पूरा ख्याल रखा जाए।
साथ ही मरीज, तीमारदार, डाक्टर व स्वास्थ्यकर्मी अनिवार्य रूप से मास्क लगाएंगे, दो गज की शारीरिक दूरी के नियम का सख्ती से पालन कर ओपीडी में मरीजों की लाइन लगाई जाएगी। अस्पताल की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए और दिन में दो बार सैनिटाइजेशन किया जाए। वहीं अस्पतालों में होल्डिंग एरिया बनाया जाए, यहां पर संदिग्ध मरीजों को बैठाया जाए। इन संदिग्ध मरीजों की कोरोना जांच करते हुए इनका उपचार किया जाए। अभी तक प्रदेश में सभी अस्पतालों में आपातकालीन इलाज की सुविधा और कम गंभीर रोगियों के इलाज की व्यवस्था की गई थी। अब ओपीडी सेवा भी शुरू की जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर सभी अस्पतालों में ओपीडी सेवा शुरू करने के निर्देश दिए थे। सीएम योगी ने गैर कोरोना रोगियों को राहत देते हुए लॉकडाउन के दौरान से बंद नॉन कोविड अस्पतालों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत ओपीडी सेवा शुरू करने को कहा था।