अब्बास अंसारी की तलाश में दबिश तेज
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मुख्तार अंसारी के बेटे और सुभासपा विधायक अब्बास की तलाश में लखनऊ पुलिस ने दबिश तेज कर दी है। अब्बास के खिलाफ MP-MLA कोर्ट से गैर जमानती वारंट यानी NBW जारी किए जाने के बाद पुलिस ने शनिवार और रविवार रात अब्बास के कई ठिकानों पर छापा मारा।
अब्बास के खिलाफ एक ही लाइसेंस पर कई शस्त्र रखने और बिना एनओसी के लाइसेंस दिल्ली ट्रांसफर कराने का केस चल रहा है। इसी मामले में MP-MLA कोर्ट ने अब्बास को पेश होने का आदेश दिया है। मगर, अब्बास कोर्ट नहीं पहुचे। इस पर उनके खिलाफ NBW जारी हुआ है। कोर्ट ने अब्बास अंसारी को 27 जुलाई तक गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं।अब्बास को पकड़ने के लिए पुलिस ने मुख्तार अंसारी के लखनऊ में पेपर मिल कॉलोनी स्थित मेट्रो सिटी, डालीबाग स्थित आवास पर छापा मारा। इसके अलावा गाजीपुर, मऊ, नोएडा और गाजियाबाद में भी दबिश दी गई। पुलिस का कहना है कि फिलहाल अब्बास का पता नहीं चला है।
- मुकदमा अपराध संख्या 431/ 19 – 419, 420, 467, 468, 471, 30 आर्म्स एक्ट, महानगर लखनऊ।
- मुकदमा अपराध संख्या 236/ 20 -120 बी, 420, 467, 468, 471, लोकसंपत्ति निवारण अधिनियम हजरतगंज, लखनऊ।
- मुकदमा अपराध संख्या 689/20 – 120 बी, 420, 323, 356, 467, 468, 471, 474, 417 आईपीसी गाजीपुर।
- मुकदमा अपराध संख्या 27/22 – 171 जी, 188 आईपीसी, 133 लोकप्रतिनिधि अधिनियम दक्षिणटोला, मऊ।
- मुकदमा अपराध संख्या 95/22 – 188, 171 च आईपीसी शहर कोतवाली मऊ।
- मुकदमा अपराध संख्या 97/ 22 – 506, 171 एफ, 153 ए, 186, 189, 120बी आईपीसी शहर कोतवाली मऊ।
- मुकदमा 106/ 22 – 171 एच, 188, 341, आईपीसी, शहर कोतवाली मऊ।