प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा कमेटी ने की घोषणा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर शहर में अब कोई भूखा नहीं सोएगा। जिले के सिख समाज ने इसका बीड़ा उठाते हुए अब 10 रुपए में भरपेट भोजन देने की घोषणा अपने प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव पर किया है। गुरुद्वारा कमेटी ने फैसला किया कि प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव पर शपथ ली जाएगी कि अब शहर में हर दिन 10 रुपए में लोगों को भरपेट खाना दिया जाएगा।
जिले के शहर स्थित पंजाबी कालोनी में स्थापित गुरुद्वारे से जुड़े सुदीप पाल सिंह ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते इस बार गुरुद्वारे की ओर से लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई थी। उसी दौरान ये बातें सामने आई कि आज भी बहुत सारे इंसान हैं जो गरीबी में भूखे पेट सो जा रहे। ऐसे में गुरुद्वारा कमेटी ने फैसला किया कि अब शहर में हर दिन 10 रुपए में लोगों को भरपेट खाना दिया जाएगा।
श्मशान और कब्रिस्तान तक शव ले जाने के लिए मुफ्त में देंगे
सुदीप पाल सिंह ने आगे बताया कि शहर में इसके लिए एक से दो जगहें चिंहित की जा रही है, जहां स्टाल लगाकर खाना खिलाने का प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने ये भी बताया कि कोरोना काल समाप्त होते ही ये पहल शुरू कर दी जाएगी।