ताजनगरी में यात्रियों को झटका
स्वतंत्रदेश , लखनऊताजनगरी आगरा में सिटी बस (ई-बस) से सफर करना लोगों के लिए महंगा हो गया है। नगरीय परिवहन निदेशालय के निर्देश पर सिटी बसों का किराया बढ़ाया दिया गया है। इसके बाद शहर में चल रही ई-बसों में यात्रा करने वाली सवारियों और परिचालक के बीच बढ़े हुए किराये को लेकर बहस भी हो रही हैं।एमजी रोड पर ऑटो प्रतिबंधित होने के बाद से अधिकतर लोग सिटी बस में सफर करते हैं। अभी तक प्रति तीन किलोमीटर तक 10 रुपये किराया लिया जा रहा था, जो अब बढ़ाकर 12 रुपये किया गया है। सिटी बस के प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रदेश के 14 शहरों में सिटी बस संचालित हो रही हैं। सभी स्थानों पर किराया बढ़ाया गया है।
इसमें एक रुपया यात्रियों के बीमा पॉलिसी का भी शामिल है। सिटी बस का किराया निर्धारित स्लैब के अनुसार ही तय किया जाता है। अब सबसे कम किराया 12 रुपये और अधिकतम किराया 55 रुपये हो गया है। सिटी बस फतेहपुर सीकरी और खेरागढ़ तक संचालित की जा रही हैं।