शहर में थमने का नाम नहीं ले रहे डेंगू के मामले
स्वतंत्रदेश ,लखनऊराजधानी लखनऊ में डेंगू के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में 29 नए मरीज मिले। नए मरीजों की संख्या को देखते हुए घसियारी मंडी, सीएचसी ऐशबाग, केंद्रीय विद्यालय बेलीगारद अलीगंज, आर्या कन्या इंटर कॉलेज न्यू हैदराबाद, विष्णु लोक कॉलोनी गेट, पारा राम विहार कॉलोनी टूड़ियागंज, पटेल नगर नियर आरएलबी स्कूल, पीजीआई मनी मंत्रा कॉम्प्लेक्स के आसपास लार्वा रोधी रसायन एवं फॉगिंग का कार्य कराया गया।ज्यादातर नए मरीज अलीगंज, एनके रोड और टूडियागंज, ऐशबाग, चन्दरनगर, इन्दिरानगर, चिनहट व सिलवर जुबली के साथ ही शहर से बाहर काकोरी, मलिहाबाद में भी मिले।
स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को 1109 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और सात घरों को नोटिस भी जारी किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार एंटीलार्वा का छिड़काव करा रही है।
सरकारी अस्पतालों में डेंगू मरीजों की जांच व इलाज की सुविधा मुफ्त मुहैया कराई जा रही है। लोगों को भी मच्छरजनित स्थिति पैदा नहीं करना चाहिए। ऐसा करके डेंगू की रोकथाम की जा सकती है।