योगी ने युवाओं से की अपील
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को आबकारी विभाग से जुड़े चयनित लोगों को नियुक्ति पत्र बांटने के बाद युवाओं से अपील करते हुए कहा है वह किसी के बहकावे में न आएं। सरकार ने कोरोना काल में भी नौकरियां देने का काम किया है। आने वाले समय में रोजगार के और रास्ते खुलेंगे। योगी ने कहा कि सरकार प्रदेश में हर संभव कानून का राज स्थापित करने के हर संभव प्रयास किए हैं।
योगी ने अपने ट्वीट में कहा, ”हम लोगों ने प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था के लिए हर संभव प्रयास किए हैं। परिणामत: प्रदेश में निवेश आया और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के कार्य हुए। इसके तहत 1.61 करोड़ से अधिक युवाओं को नौकरी व रोजगार से जोड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
योगी ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि प्रदेश के युवाओं से मेरी अपील है कि वह किसी के बहकावे में न आएं। आज कोई गलत नहीं कर सकता है। जिसको अपनी प्रॉपर्टी जब्त करवानी हो, वह गलत कार्य करे।
इससे पहले योगी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शुचितापूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा नवचयनित आबकारी निरीक्षकों को नियुक्ति पत्र प्राप्त होने की हार्दिक बधाई एवं @UPGovt का हिस्सा बनने पर अभिनंदन।