उत्तर प्रदेशराज्य

 उपद्रव से दहशत, बच्चों को स्कूल-कॉलेज भेजने से बच रहे

स्वतंत्रदेश ,लखनऊआगरा में राधास्वामी सत्संग सभा दयालबाग के अवैध कब्जे हटाने के दौरान दो दिन हुए बवाल के बाद क्षेत्रीय लोग सहमें हुए हैं। पथराव में बच्चे, किशोर और छात्र-छात्राओं के शामिल किए जाने से लोगों में भय बैठ गया है। इसकी वजह से लोग फिलहाल कुछ दिनों के लिए अपने बच्चों को कॉलेज और विश्वविद्यालय भेजने से बच रहे हैं।दयालबाग में क्षेत्र में दयालबाग शिक्षण संस्थान (डीईआई), राधास्वामी एजूकेशन इंस्टीट्यूट (आरईआई) और प्रेम विद्यालय कन्या इंटर कॉलेज हैं। इनमें दयालबाग, कमला नगर, बल्केश्वर, सिकंदरा, आवास विकास कॉलोनी, यमुनापार समेत देहात के गैर सत्संगियों के बच्चे भी पढ़ाई कर रहे हैं। पथराव के दौरान सत्संगियों ने छात्र-छात्राओं को भी ढाल बनाया था।

उपद्रव से क्षेत्र में दहशत
सत्संगियों ने सार्वजनिक रास्ते और किसानों की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। प्रशासन के खिलाफ पथराव करने में छात्र-छात्राओं को भी शामिल किया है। इससे सहमे कई लोग फिलहाल पढ़ने से भेजने से बच रहे हैं। – सत्यवीर चौधरी, दयालबाग

मुख्यमंत्री को बताएंगे पीड़ा
सत्संगियों ने गरीब किसानों की जमीन पर कब्जा कर लिया है, इससे इनकी रोजीरोटी तक छिन गई है। कानून कोई हाथ में न ले, पुलिस-प्रशासन अवैध कब्जा हटाने की मुहिम को मुकाम तक पहुंचाए। मुख्यमंत्री को भी ग्रामीणों की पीड़ा पहुंचाएंगे।

सत्संगियों का हमला, 12 पुलिस कर्मियों समेत 40 घायल
आपको बता दें कि आगरा में राधास्वामी सत्संग सभा दयालबाग के अवैध कब्जा कर बनाए गेट को रविवार की शाम तीसरी बार हटाने पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम पर सत्संगियों ने हमला बोल दिया। पुलिस को चारों ओर से घेरकर पथराव किया, जिसमें 12 पुलिसकर्मियों समेत 40 लोग घायल हो गए। 

शनिवार को प्रशासन ने टेनरी पर गेट नंबर 8 और श्मशान घाट रोड पर बनी दीवार और गेट को ढहाया था, लेकिन दो बार ढहाने के बाद रात में सत्संगियों ने गेट पर तार लगा दिए थे। पथराव में नगर निगम का बुलडोजर, ट्रक और ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गए। 

इस मामले में भी प्रशासन और पुलिस की ओर से सत्संगियों के खिलाफ एफआईआर कराई गई है। वहीं शाम को सत्संग सभा को अपने दस्तावेज दिखाने के लिए सोमवार तक का समय दिया गया है। जिला प्रशासन ने शनिवार को दयालबाग में राधास्वामी सत्संग सभा की ओर से सड़कों को घेरकर बनाए गए 6 गेट तोड़े थे। जिसमें 16 बीघा 9 बिस्वा जमीन खाली कराई गई थी। सत्संग सभा ने रात में फिर गेट लगा दिए, कंटीले तारों की बाड़ लगा दी। रविवार सुबह सत्संगियों को गेट नंबर 8 टेनरी पर पहुंचने के लिए मैसेज जारी किए गए। पुलिस प्रशासन शाम को 4 बजे जब फिर से गेट तोड़ने के लिए पहुंचा तो हजारों सत्संगी पहुंच गए। कई के हाथों में धारदार कंटीले हथियार थे। बुलडोजर आगे बढ़ते ही सत्संगियों ने पथराव शुरू कर दिया। आरोप है कि महिलाओं और बच्चों को आगे रखकर सत्संगियों ने पुलिस और प्रशासन पर पत्थर बरसाए।

Related Articles

Back to top button