उत्तर प्रदेशलखनऊ
झाड़फूंक करने वाला बाबा गिरफ्तार
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:ठाकुरगंज पुलिस ने झाड़फूंक के बहाने महिलाओं और लड़कियों से अश्लील रहकत करने वाले काला बाबा को किया गिरफ्तार।
काला बाबा घण्टाघर रईस मंजिल के पास मजार पर रहता था। महिलाओं को फूल ताबीज और बीमारी ठीक कराने के नाम पर उनके कपड़े उतरवाकर भभूत का लेप कराता था। बुधवार को वीडियो वायरल होने पर देर रात पुलिस ने मजार के पास उसे कमरे से गिरफ्तार किया।