उत्तर प्रदेशराज्य

 यूपी में अधिवक्ताओं की हड़ताल समाप्त

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:हापुड़ में 29 अगस्त को वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में प्रदेश भर में चली रही अधिवक्ताओं की हड़ताल आखिरकार 16 दिन बाद समाप्त हो गई। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में यूपी बार काउंसिल के पदाधिकारियों के साथ गुरुवार रात हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। वार्ता के बाद पांच सूत्रीय मांगों पर सहमति बनी है। अधिवक्ताओं की जो मांगे थीं, उन सभी बिंदुओं पर विचार किया गया। लोकभवन में आयोजित बैठक में उनकी बातों को ध्यान से सुना गया और वार्ता सफल रही। अधिवक्ताओं ने सभी बिंदुओं को समझकर तात्कालिक रूप से हड़ताल वापस लेने का निर्णय सर्वसम्मति से किया है।

दोनों पक्षों से कुछ कार्रवाई होनी है। जैसे ही अधिवक्ता काम पर वापस आ आएंगे, कार्रवाई शुरू हो जाएगी। जो कार्रवाई तय की गई है, उसमें हापुड़ के प्रभारी निरीक्षक का निलंबन होगा। एएसपी व सीओ का तबादला होगा। घटना के बाद प्रदेश में हड़ताल के दौरान अधिवक्ताओं के विरुद्ध दर्ज मुकदमे समाप्त किए जाएंगे।एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के निर्धारण के लिए एक कमेटी भी बनाई जाएगी। यूपी बार काउंसिल के उपाध्यक्ष अनुराग पांडेय का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता के बाद वकीलों की मांगे स्वीकार किए जाने पर हड़ताल समाप्त करने का निर्णय किया गया है। वार्ता में अधिवक्ता अखिलेश अवस्थी, जानकी शरण पांडेय, प्रदीप कुमार सिंह, प्रशांत सिंह व अन्य शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button