उत्तर प्रदेशराज्य

69 हजार शिक्षक भर्ती मामला

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामला लगातार चर्चा में है। नियुक्ति की मांग को लेकर 160 दिनों से प्रदर्शन पर डटे अभ्यर्थियों का सब्र गुरुवार को फिर टूट गया। सामान्य व आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने दोपहर तीन बजे बीजेपी दफ्तर का रुख किया। अभ्यर्थी कार्यालय की ओर बढ़ ही रहे थे कि पुलिस ने उन्हें मुख्य द्वार पर ही रोक लिया। इस दौरान महिला अभ्यर्थियों ने गेट परही घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। अभ्यर्थी सरकार से 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में शेष पदों को तत्काल भरे जाने की मांग करने लगे।

बीजेपी कार्यालय के सामने करीब 20 मिनट तक चले विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस तमाम जतन करती रही मगर अभ्यर्थी हटने को तैयार न हुए। 

बीजेपी कार्यालय के सामने करीब 20 मिनट तक चले विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस तमाम जतन करती रही, मगर अभ्यर्थी हटने को तैयार न हुए। माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच कई बार धक्कामुक्की भी हुई। अभ्यर्थियों को काबू करने के लिए पुलिस को बल भी प्रयोग करना पड़ा। अभ्यर्थियों को पुलिस ने बस में भरकर इको गार्डन भेज दिया।

Related Articles

Back to top button