टहलने वाले 10 हजार लोगों को मिलेगा लाभ
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लोहिया पार्क में टहलने आने वाले 10 हजार लोगों के लिए अच्छी खबर है। यहां के लोगों के लिए ओपन जिम बनेगा। हालांकि एक जिम पहले से है लेकिन उसके साथ एक जिम और होगा। इसके लिए इंजीनियरों को बजट तैयार करने के लिए बोल दिया गया है। इसके अलावा यहां टॉयलेट को और बेहतर किया जाएगा।
एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने यहां टहलने वाले लोगों को फिड बैक लेने के बाद यह तय किया है। लोगों ने वीसी को बताया था कि टॉयलेट में साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं रहती है। उसके बाद यह फैसला लिया गया है। उसके बाद वीसी ने उसका निरीक्षण किया तो वहां गंदगी और जाले लगे हुए मिले। इस पर उन्होंने साफ-सफाई के लिये जिम्मेदार एजेंसी को तत्काल प्रभाव से ब्लैक लिस्ट करने के आदेश जारी किए।
पार्क में गंदगी मिली तो होगी कार्रवाई
वीसी ने आदेश दिया है कि पार्क में गंदगी मिली तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई होगी। यहां झूलों की मरम्मत भी की जाएगी। पिछले कई सालों को उनको ठीक नहीं किया गया है। ट्रैक के दोनों तरफ मिट्टी भरने के साथ पेड़-पौधों की कटिंग (छटाई) करायी जाए, जिससे कि ट्रैक पर जॉगिंग करने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।