भारी वस्तु से सिर पर प्रहार कर की गई हिमेश की हत्या
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :मलिहाबाद के कुसभरी गांव में मंगलवार सुबह घर के अंदर मृत मिले हिमेश (22) की हत्या की गई थी। हत्यारों ने सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर उसकी हत्या की थी। यह पुष्टि बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ। इसके अलावा जांच के लिए विसरा भी सुरक्षित किया गया है। पुलिस अब हिमेश की हत्या के मामले में प्रेम प्रसंग समेत कई अन्य बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है।
वहीं, हिमेश के परिवारीजनों ने घटना के दो दिन बाद भी हत्यारोपितों की गिरफ्तारी न होने पर उन्हें बचाने का आरोप लगा रही है। हिमेश के पिता जगदीश त्रिवेदी का आरोप है कि उनके बेटे को गांव के ही सत्यनारायण, राम अवध, जुगल और एक युवती ने मिल कर की है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी करने के बजाए उन्हें बचाने में लगी है।
घर के अंदर खून से लथपथ हालत में मिला था शव
कुसभरी गांव निवासी हिमेश सोमवार रात गांव में स्थित अपने पैतृत आवास में रोजाना की तरह सोने गया था। जबकि घर के अन्य लोग गांव के बाहर बने नए मकान में थे। मंगलवार सुबह देर तक हिमेश के उठकर घर न लौटने पर उसका बड़ा भाई सोनू गांव के अंदर स्थित मकान में पहुंचा तो वहां कमरे में औंधे मुंह खून से लथपथ हिमेश का शव पड़ा था।