उत्तर प्रदेशराज्य
खाल खींचवा दूंगा, तुमको तुम्हारी औकात दिखाऊंगा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :राजधानी के आशियाना थाने में तैनात दारोगा सदरुद्दीन खान का ऑडियो गुरुवार देर रात वायरल हो गया। ऑडियो में दारोगा एक बिल्डर को धमकी देते सुनाई दे रहे हैं। लेन-देन के एक मामले की विवेचना कर रहे दारोगा बिल्डर को फोन कर धोखेबाज और मक्कार बोलते रहे। दारोगा ने बिल्डर की खाल उतारने और मुकदमे में धारा बढ़ाकर घर की कुर्की करने की बात कह रहे हैं।
इंटरनेट मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद उच्चाधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया। इसके बाद दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया। पुलिस आयुक्त ने मामले की जांच एसीपी कैंट को सौंपी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।