बाराबंकी में पांच लोगों की मौत: कहीं बस ने बाइक को मारी टक्कर
स्वतंत्रदेश,लखनऊबाराबंकी जिले में तीन अलग-अलग जगह पर हुए सड़क हादसों में पांच युवकों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है। इन दर्दनाक हादसों के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा है। सोमवार सुबह लखनऊ महमूदाबाद सड़क मार्ग पर निंदूरा के पास रोडवेज बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर तीन युवक सवार थे। हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई।कुर्सी के एसएचओ जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि हादसे में सीतापुर जिले के रामपुर कला थाना क्षेत्र के चंदेल गांव निवासी विकास उर्फ गुड्डू (26) व तुलसी (24) की मौत हुई है। जबकि बाइक पर सवार तीसरे युवक श्रवण को गंभीर चोटें आई हैं। मौके से हेलमेट भी मिला है। तीनों मजदूरी करने लखनऊ जा रहे थे।
वहीं, देवा कोतवाली क्षेत्र के सरैया गांव निवासी ऋषि कुमार (21) अपने साथी मालिकदीन (24) के साथ रविवार रात बाइक से मोहम्मदपुर खाला में मुंडन समारोह में आए थे। देर रात दोनों बाइक से घर को जा रहे थे। इस दौरान फतेहपुर देवा मार्ग पर कुतुलुपुर गांव के पास सड़क किनारे खड़ी खराब डीसीएम में बाइक जा घुसी। गंभीर हालत में घायल होने के बाद दोनों को सीएचसी देवा भेजा गया। जहां मौत हो गई है।
उधर, बाराबंकी हैदरगढ़ मार्ग पर देर रात राजा बाजार के पास स्कूटी और ई रिक्शा में भिड़ंत से एक युवक की मौत हो गई। मृतक जैदपुर थाना क्षेत्र का बताया जाता है। पुलिस शिनाख्त में लगी है। इन तीन सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत से सुबह से ही पोस्टमार्टम हाउस में भीड़ है।