उत्तर प्रदेशलखनऊ

नौ से खुलेंगे बसपा काल के स्मारक

बसपा काल के स्मारक दर्शकों के लिए नौ नवंबर से खुलेंगे। दैनिक जागरण में समाचार प्रकाशन के बाद तेजी से कार्यवाही हुई और सैनिटाइजर की खरीद भी कर ली गई। जिसके बाद स्मारक खोलने का फैसला कर लिया गया है। कोरोना काल में सबकुछ खुल गया, मगर राजधानी और नोएडा स्थित दलित महापुरुषों का कोई भी स्मारक दर्शकों के लिए नहीं खुल सका है। स्मारकों में केवल अफसर और कर्मचारी ही आ रहे हैं। कोविड प्रोटोकाल को देखते हुए सैनिटाइजर की आवश्यकता है, मगर इनकी खरीद की अनुमति अफसरों ने नहीं दी थी। इसमें विलंब हुआ, इसलिए कोई भी स्मारक अब तक नहीं खोला गया था।

 सैनिटाइजर की खरीद न होने से सब कुछ खुलने के बावजूद बंद थे लखनऊ और नोएडा के स्मारक।

लखनऊ के वे दलित महापुरुषों के स्मारक जहां लगता है टिकट

  • डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल गोमती नगर
  • डॉ. भीमराव अंबेडकर गोमती म्यूजिकल फाउंटेन उद्यान
  • मान्यवर कांशीराम स्मारक स्थल पुरानी जेल रोड
  • मान्यवर कांशीराम ग्रीन ईको गार्डेन पुरानी जेल रोड
  • बौद्ध विहार शांति उपवन कानपुर रोड
  • दलित चेतना स्थल, नोएडा

Related Articles

Back to top button