सट्टेबाजों की प्रताड़ना से तंग युवक ने लगाई फांसी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के बहराइच में दरगाह थाना क्षेत्र के अग्रसेन चौक निवासी किशोर को सट्टेबाजों ने ब्याज पर उधार की रकम देकर आइपीएल में पहले सट्टा खिलाया। हारने के बाद पैसे वापसी के लिए किशोर को प्रताड़ित करने के साथ मारा-पीटा। मां ने जेवर बेचकर रकम अदा की तो ब्याज की रकम मांग कर किशाेर को प्रताड़ित किया जाने लगा। प्रताड़ना से आजिज किशोर ने बुधवार को भोर में घर के बाहर लगे पेड़ में फांसी लगा ली। घटना के बाद से परिवारजन में कोहराम मचा हुआ है। परिवारजन ने सट्टेबाजों पर कार्रवाई की मांग की है।
थाना क्षेत्र के अग्रसेन चौराह के पास रहने वाला 22 वर्षीय सतीश सट्टेबाजों के जाल में फंस गया। शहर निवासी चार सट्टेबाजों ने युवक को पहले उधार पैसे ब्याज पर दे देकर सट्टा खिलवाया। हारने के बाद मूलधन के अलावा 36 हजार ब्याज की रकम भी जोड़ी। मृतक के भाई अशोक, मां सुमन देवी ने बताया कि उधार पैसों के साथ ब्याज की रकम वसूलने के लिए कई बार बेटे को मारपीट कर जानमाल की धमकी दी गई थी।
सटोरियों की प्रताड़ना से सतीश परेशान था। बीते दो अक्टूबर को सुमन ने अपने जेवर बेचकर 12 हजार रुपये सटोरियों को दिए थे। इसके बावजूद सभी सतीश को प्रताड़ित कर रहे थे। प्रताड़ना से परेशान हाेकर बेटे ने मंगलवार देर रात घर के बाहर लगे पेड़ में फांसी लगाकर जान दे दी। थानाध्यक्ष मधुप कुमार मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।