28 लाख कर्मचारियों के लिए खुशखबरी
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:यूपी सरकार अपने कर्मचारियों का डीए बढ़ाने जा रही है। यूपी में 28 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को बढ़ा हुआ डीए देने की घोषणा जल्द हो सकती है। यूपी में करीब 16 लाख कर्मचारी हैं और 12 लाख पेंशनर्स हैं। इनको अभी तक 31% डीएम मिल रहा था, अब ये बढ़कर 34% हो जाएगा। आम तौर पर राज्य सरकार भी केंद्र के बराबर ही डीए में बढ़ोतरी करती है।
साल में दो बार बढ़ता है महंगाई भत्ता
राज्य सरकार साल में दो बार कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़ाती है। पहला जनवरी से जून और दूसरा जुलाई से दिसंबर तक होता है। यह कंज्यूमर महंगाई यानी ऑल इंडिया कन्ज्यूमर प्राइस इंडेक्स (All India Consumer price Index) पर निर्भर करता है। अगर इसमें इजाफा हुआ तो डीए का भी बढ़ना तय होता है। विधानसभा चुनाव की वजह से यूपी में जनवरी वाला डीए नहीं बढ़ पाया था। सरकार इसको बढ़ाने जा रही है।