उत्तर प्रदेशलखनऊ

कासगंज पहुंचे सीएम ,फसलों के नुकसान का दिया जाएगा मुआवजा

स्वतंत्रदेश ,लखनऊकासगंज में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाढ़ आपदा में सरकार उनके साथ है। हर पीड़ित को सहायता दी जा रही है। फसलों के नुकसान आंकलन कराकर शीघ्र ही मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन को फसलों की क्षति होने की रिपोर्ट शीघ्र तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं।सीएम योगी ने डीएम से जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के बारे में पूछा। उन्होंने मौके पर पहुंचे सांसद और विधायकों से भी कुछ देर बातचीत की। इसके बाद वे सीधे मंच पर आए। सीएम ने कहा कि पहले चक्र में यमुना नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ आई। अब दूसरे दौर में उत्तराखंड में अधिक बारिश होने के कारण गंगा नदी में जलस्तर बढ़ जाने के कारण कासगंज, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, कन्नौज आदि जिलों में बाढ़ आपदा आई है। 

सीएम योगी ने बरौना की कटान संबंधी समस्या के निदान के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि गंगा की धारा को परिवर्तित किया जाए। मानव बस्ती की ओर गंगा की धारा न जा सके। उन्होंने कहा कि कटान रोकने के लिए स्थाई समाधान का प्रस्ताव तैयार हो और नवंबर, दिसंबर माह से इस कार्य को किया जाए। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बाढ़ पीड़ितों को खाद्यान्न की किटें बांटी जा रही हैं। 45900 किटें ड्राई राशन की प्रदेश में बांटी जा चुकी हैं। इसके अलावा फसलों को चारा भी उपलब्ध कराया गया है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात हैं। इसके अलावा पीएसी की फ्लड यूनिट भी अलग अलग इलाकों में तैनात की गई हैं।

Related Articles

Back to top button