उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी से 100 से अधिक पाकिस्तानी लौटे अपने मुल्क

स्वतंत्रदेश ,लखनऊपहलगाम हमले के बाद प्रदेश से पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी का दौर शुरू हो गया है। इनकी संख्या को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है, लेकिन अधिकारियों की मानें तो शार्ट टर्म वीजा लेकर आए करीब 50 पाकिस्तानी नागरिकों समेत 100 लोग अपने वतन की ओर वापसी का रुख कर चुके हैं। शुक्रवार देर शाम गृह मंत्रालय ने इस बाबत सभी राज्यों को नए दिशा-निर्देश भी दिए, जिसमें डिप्लोमेटिक और लांग टर्म वीजा वालों को राहत दी गई है। इस मामले में शनिवार को स्थिति साफ हो सकती है।डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि सभी जिलों में इस बाबत कार्यवाही की जा रही है, जल्द ही सही आंकड़े सामने आएंंगे। बता दें कि पाकिस्तान से 16 तरह के वीजा लेकर लोग भारत आते हैं। इनमें अधिकतर लांग टर्म, शार्ट टर्म और मेडिकल वीजा से आने वाले लोग हैं। जिनकी संख्या तकरीबन 1200 बताई जा रही है। शार्ट टर्म वीजा पर आए करीब 50 लोग वापस भेजे गए हैं। इन सभी को शनिवार तक देश छोड़ना है। अधितकर पश्चिमी उप्र से पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी होने की सूचना है। जिलों से प्राप्त सूचना के मुताबिक लखनऊ से 8, बुलंदशहर से 5, सहारनपुर से 12, अमरोहा से 2, अलीगढ़ से 3 से वापस भेजे जा चुके हैं। इसी तरह अन्य जिलों से भी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की कार्यवाही जारी है। इस बाबत जिलों की एलआईयू यूनिट कार्यवाही कर रही है, हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से इसे बेहद गोपनीय रखा जा रहा है।

वीजा वाले करीब 1200 नागरिक

अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश में करीब 1200 पाकिस्तानी नागरिक अलग-अलग वीजा पर आए हैं, जिनमें से विजिटर्स वीजा वालों को 26 अप्रैल तक वापस जाना है। वहीं मेडिकल वीजा वालों को 29 अप्रैल तक की मियाद दी गई है। नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से आए पाकिस्तानी नागरिकों का सही आंकड़ा किसी भी एजेंसी के पास नहीं है, हालांकि उन्हें भी चिन्हित किया जा रहा है, जिसके बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके डिपोर्ट किया जाएगा। ऐसे करीब 500 पाकिस्तानी नागरिक यूपी में होने का अनुमान है।हड़बड़ी में जा रहे वापस

केंद्र सरकार के फैसले के बाद लांग टर्म वीजा वाले तमाम पाकिस्तानी नागरिक भी हड़बड़ी में वापस जा रहे हैं, जिसकी वजह से वापसी करने वालों का सही आंकड़ा जुटाने में मुश्किल हो रही है। तमाम लोग अटारी बार्डर से तो कुछ हवाई मार्ग से वापस हो रहे हैं। लांग टर्म वीजा वालों में अधिकतर महिलाएं हैं, जो परिजनों के पास आई थीं।

Related Articles

Back to top button